Amruta Fadnavis:देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री बन गए हैं। 5 दिसंबर को फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वह भाजपा के पहले नेता हैं। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने से कोई सबसे ज्यादा खुश है तो वो हैं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस। अमृता ने देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने का वीडियो शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा कि हर तरफ छा गईं।
दरअसल अमृता ने एक्स पर देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेते हुए वीडियो पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा, “पलट के आई हूं शाखों पे, खुशबुएं लेकर. खिजां की जद का अब गम नहीं, सीये-बहार मरहमे खुशी लाई है! आपके भाऊ और वहिनी पर अपना प्यार बरसाने के लिए महाराष्ट्र को तहे दिल से धन्यवाद! मैं आपकी वहिनी के रूप में अपनी भूमिका अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से निभाऊंगी. सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के मिशन के साथ।
वहीं इससे पहले मीडिया से बात करते हुए अमृता ने फडणवीस की राजनीतिक सफलता के लिए धैर्य और दृढ़ता को मुख्य गुण बताते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस के छठी बार विधायक बनने और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर खुशी है, लेकिन सरकार के जनादेश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास है। उन्होंने कहा, “धैर्य और दृढ़ता ही मुख्य गुण हैं, जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को इस मुकाम तक पहुंचाया है।