उत्तर बस्तर कांकेर . मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हेतु जिला मिशन समन्वयक, जेण्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेष, कार्यालय सहायक, डॉटा एन्ट्री ऑपरेटर, मल्टी टॉस्क स्टॉफ के कुल 07 पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा एवं कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत अंतिम चयन सूची जारी की गई है। सूची की अवलोकन जिले के वेबसाइट www.kanker.gov.in एवं जिला कार्यालय अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।