पखांजूर . बंगलादेश में सत्ता परिवर्तन के आन्दोलन के दौरान वहा के अल्पसंख्या (एस.टी. / एस.सी./ पिछडा वर्ग/सामान्य) हिन्दुओं के साथ हो रही हिंसा एवं लक्षित हत्या, लूट, पाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा वहा के मन्दौरों को तोड़ा जा रहा है जिसका संरक्षण करना अति आवश्यक है।
बंगलादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही अत्याचार को तत्काल शक्ती के साथ रोक लगाये और पिड़ितों के जान, माल व मान के रक्षा की समुचीत व्यावस्था करें।
बंगलादेश में हो रहे हिन्दुओ पर हिंसा को लेकर भारत में भी काफी आक्रोश व्यक्त किया जा रहा हैं. इसके खिलाफ सरकार जल्द से जल्द कदम उठाये . पखांजूर के राष्ट्रपति के नाम से भेजे पत्र – शंकर सरकार, चित्तों मण्डल, बासु हालदार, जितेश मुखर्जी, रोशन बढ़ोई, लाल्टू कुण्डू, साहेब राय, भूपेन्द्र दास, सुमित दास, मानस बिस्वास, अशित व्यापारी, मनोज मंडल, मिथुन गाइन, सुकान्त बिस्वास, विजय पटनायक, अचिंत राय, निरंजन हालदार, उत्तम राय, राहुल सरकार, सबेंदु, सहित सनातनी भाई एवं सर्व हिंदू संगठन के लोग उपस्थित थे .