विराट कोहली की हरकत से नाराज हुए श्रेयस अय्यर, मैदान पर हुआ हंगामा

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से शिकस्त देते हुए दो दिन पहले मिली हार का बदला ले ही लिया। इस मैच में RCB के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली ने इस मैच में 54 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच जीतने के बाद विराट ने बीच मैदान पर एक ऐसी हरकत कर दी जिसने कुछ हद तक पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को गुस्सा दिला दिया था। श्रेयस अय्यर लाइव मैच में अपनी इस नाराज़गी को छिपा नहीं पाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में जितेश शर्मा ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर पंजाब के दिए 158 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और टीम को जीत दिलाई। इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट ने श्रेयस अय्यर को चिढ़ाते हुए आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया। ऐसा लग रहा था कि विराट जानबूझकर श्रेयस को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। विराट इसके बाद श्रेयस के पास गए और उनसे कुछ कहने लगे। हालांकि इस दौरान श्रेयस अय्यर हंसे ज़रूर थे, लेकिन साथ ही कुछ उखड़े-उखड़े भी नज़र आए।

देखें वायरल VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट से बात करने के दौरान श्रेयस कैसा रिएक्शन दे रहे हैं। श्रेयस अपने नाराज़गी के भाव को कैमरे से नहीं बचा पाए।

विराट ने बरार को भी लिया आड़े हाथ

सिर्फ यही नहीं, RCB की बैटिंग के दौरान स्टंप माइक पर विराट और पंजाब के गेंदबाज़ हरप्रीत बरार के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें हरप्रीत ने क्या कहा ये ठीक पता नहीं चल पाया, लेकिन इस पर रिएक्शन देते हुए विराट बोले, “20 साल हो गए हैं मुझे, मैं तेरे कोच को भी जानता हूं। मेरे हाथ थोड़े कमजोर क्या पड़े, तुम तो स्टंप ही उखाड़ने पर आमादा हो गए।” इस बीच हरप्रीत ने कहा, “नहीं भैय्या, मैं तो नॉर्मल ही सब कर रहा था।”

विराट कोहली ने खेली मैच जिताऊ पारी

पंजाब के खिलाफ 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया, जब फिल साल्ट सिर्फ 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभालते हुए पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों बल्लेबाज़ों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई, जिसने RCB की जीत की नींव रखी। देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से तेज़तर्रार 61 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह विराट कोहली के IPL करियर का 59वां अर्धशतक था।

इसी जीत के साथ RCB अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब भी उतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *