पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा के पश्चात राजनीतिक विवाद गहरा गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तैनाती का अनुरोध किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गई है। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा से निपटने के लिए बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने धारा 355 लागू करने और केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को राज्य से भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है? भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि विरोध के नाम पर कट्टरपंथी खुलेआम हिंसा और अराजकता फैला रहे हैं! ये वो लोग हैं जो संविधान को नहीं मानते, कानून का विरोध करते हैं और अब सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। कब रुकेगा ये सब?
उन्होंने कहा कि आम लोगों को कट्टरपंथियों की इन क्रूर भीड़ पर छोड़ दिया गया है। इससे सार्वजनिक सुरक्षा से समझौता किया गया है। प्रशासन ने इस उत्पात को नियंत्रित करने के लिए मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ कर्मियों की तैनाती की मांग की है। उन्हें अन्यत्र केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करने से कौन रोक रहा है?
अधिकारी ने व्यक्त किया कि वह बंगाल के मुख्य सचिव और गृह विभाग के सचिव को यह परामर्श देंगे कि वे अपने अहंकार का परित्याग करें और भारत सरकार के गृह मंत्रालय से संवाद स्थापित करें। उन्होंने बिगड़ती हुई स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए केंद्र सरकार से सहायता की अपेक्षा की। उनके अनुसार, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हुगली, मालदा और बीरभूम जिलों के अंतर्गत आने वाले कई पुलिस थाना क्षेत्रों के व्यापक क्षेत्रों में अनुच्छेद 355 लागू करना अपरिहार्य हो गया है।
उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ की घटनाओं की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की मांग की।
केंद्रीय मंत्री ने सीएम ममता को घेरा
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को राज्य से भागने पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के साथ ही हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ममता बनर्जी की है। मुर्शिदाबाद हिंसा से लगता है कि हिंदुओं को राज्य से भागने पर मजबूर किया जा रहा है।
मुर्शिदाबाद की हिंसा पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार या तो हालात संभालने में नाकाम है या फिर करना ही नहीं चाहती। उन्होंने राज्य में जिस तरह से बोलने की आजादी को दबाया जा रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही, उस पर चिंता जताई। खंडेलवाल ने कहा कि राज्य सरकार को हिंसा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इससे मुख्यमंत्री के काम पर सवाल उठता है। क्या राज्य सरकार चुपचाप देखकर ऐसी हरकतों को बढ़ावा दे रही है?