सीहोर हादसा: महिला SI की थार ने 4 को टक्कर मारी, 1 की मौत, 3 घायल

सीहोर जिले में 12 दिसंबर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। महिला सब इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार थार ने चार लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो शनिवार सुबह सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया, जिसके बाद महिला एसआई के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया। हादसा इंदौर-भोपाल हाईवे पर बिलकिसगंज चौराहे के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार वाहन पहले सड़क किनारे बैठे कंबल बेचने वाले लोगों से टकराया और इसके बाद आगे जाकर दो बाइक सवारों को भी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि एक व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन घायल गंभीर हालत में सड़क पर पड़े रहे।

आष्टा से भोपाल जा रही थीं महिला एसआई

जानकारी के अनुसार, वाहन चला रही महिला सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत आष्टा से भोपाल की ओर जा रही थीं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने थार को आगे बढ़ने से रोक लिया और घायलों को मदद पहुंचाने की मांग करने लगे।

घटना को गंभीर लापरवाही और कदाचार मानते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने किरण सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उन्हें रक्षित केंद्र (Police Lines) सीहोर अटैच किया गया है। पूरे मामले की प्राथमिक जांच नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *