उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले पाकिस्तान से आए सिंधी नागरिक, रखी अपनी बात

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीजा पर भारत में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों को एक मई तक देश छोड़ने का निर्देश दिए जाने के बाद देशभर में खासकर सिंधी समाज में हड़कंप मच गया है। रायपुर में विजय शर्मा से मिलने पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के कई लोग पहुंचे और अपनी पीड़ा साझा की। दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाले सिंधी समाज के लोग वर्षों से धार्मिक और सामाजिक अत्याचारों के चलते भारत की ओर रुख कर रहे हैं। ये नागरिक भारत में वीजा पर आकर बस जाते हैं और समय बीतने के साथ नागरिकता के लिए आवेदन करते हैं। भारत के नियमों के अनुसार, नागरिकता के लिए कम से कम 8 वर्ष भारत में निवास आवश्यक है। इस प्रक्रिया में कई लोग होते हैं जो अभी उस अवधि को पूरा करने के इंतजार में हैं।

हाल ही में पहलगाम की घटना के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए फैसलों के तहत यह निर्देश जारी किया गया है कि वीजा पर रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिक एक मई तक भारत छोड़ दें। इससे उन हजारों सिंधी शरणार्थियों की चिंता बढ़ गई है जो अभी तक भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं कर सके हैं। सिंधी समाज का कहना है कि वे भारत में शांति और सुरक्षा की तलाश में आए हैं, लेकिन अब उन्हें फिर से उसी अत्याचारपूर्ण माहौल में लौटने को मजबूर किया जा रहा है। समाज के प्रतिनिधियों ने सरकार से अपील की है कि वे इस फैसले पर पुनर्विचार करें और मानवीय आधार पर इन नागरिकों को राहत दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *