पखांजूर में निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विष्णुदेव साय बुधवार 11 दिसम्बर को शामिल होंगे,इस दौरान बीते वर्ष जिला उपाध्यक्ष असीम रॉय,(नगर पंचायत अध्यक्ष) की राजनीतिक हत्या हुई थी जिसकी मूर्ति का लोकार्पण करेंगे एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण या शिलान्यास करेंगे साथ ही’सुशासन का एक साल’ पूर्ण होने पर अपनी कामो को जनता के सामने रखेंगे,जिसके लिए परलकोट निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दिनाँक 24/08/2024 को निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के बैठक में कहा गया था विधायक, सांसद के सामने कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पखांजुर में प्रवास हो और समस्त बंगाली समाज की मांगे अन्य समाज जो पखांजुर में निवासरत है उनकी भी प्रमुख मांगे मुख्यमंत्री समक्ष रखने जा रही है,इसके लिए समस्त जनताओं से निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति अपील की है,जिससे अधिक से अधिक समस्यों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाए।
इस दौरान समाज की ओर से प्रमुख मांगे है जो बांग्ला भाषा मे शिक्षा और बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति,किसानों के हित में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट,साथ ही लम्बे समय से जो पत्ते धारी काबिज लोग है,उन्हें शासन की ओर से भू स्वामी का पट्टा मिलना चाहिए था,परंतु कांकेर जिले में आज तक नही दिया गया ,जिसके लिए अपने ही भू पट्टे पर मालिक तरह न होकर नोँकर होक काम कर रहे ही,उनकी हक मिलनी चाहिए।साथ ही सड़क ,स्वस्थ और अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।
बाईट-1 मनोज मंडल।(प्रदेश अध्यक्ष,निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति)
बाईट-2 मोनिका साहा। (नगर पंचायत अध्यक्ष,पखांजुर)
बाईट -3 बासुदेव हालदार, कार्यकर्त्ता निखिल भारतीय बंग समाज