जल्द ही स्टिकर्स से दे पाएंगे मैसेज का रिएक्शन…

Meta लगातार WhatsApp पर नए-नए फीचर्स लाकर यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने में जुटा है. अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर पेश करने जा रहा है, जिसके तहत यूजर्स किसी मैसेज पर स्टिकर के जरिए रिएक्शन दे सकेंगे.

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने Android के बीटा वर्जन 2.25.13.23 पर इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. अभी तक यूजर्स किसी मैसेज पर सिर्फ इमोजी से ही रिएक्ट कर सकते थे, लेकिन अब स्टिकर्स का विकल्प भी मिलेगा, जिससे अपनी भावनाओं को और ज्यादा अनोखे तरीके से व्यक्त किया जा सकेगा.

WABetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, जब यूजर्स किसी मैसेज को लॉन्ग-प्रेस करेंगे, तो एक ‘मोस्ट-यूज्ड इमोजी बार’ खुलेगा. अब इसमें स्टिकर्स को भी जोड़ा जा सकेगा और इन स्टिकर्स का इस्तेमाल सीधे मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए किया जा सकेगा.

खास बात यह है कि यूजर्स WhatsApp के आधिकारिक स्टिकर पैक्स, थर्ड पार्टी ऐप्स से डाउनलोड किए गए स्टिकर्स या खुद बनाए गए स्टिकर्स से भी रिएक्शन दे सकेंगे. फिलहाल यह फीचर Android बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले दिनों में Meta इसे iOS बीटा यूजर्स के लिए भी शुरू कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कुछ हफ्तों में यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.

हाल ही में WhatsApp ने चैट गोपनीयता को और मजबूत करने के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर भी लॉन्च किया है. इस ऑप्ट-इन फीचर के जरिए यूजर्स किसी ग्रुप या चैट से कंटेंट को बाहर शेयर नहीं कर सकते और साथ ही मीडिया फाइल्स को अपनी गैलरी में ऑटो-डाउनलोड होने से भी रोक सकते हैं.

स्टिकर रिएक्शन फीचर WhatsApp को और भी ज्यादा एक्सप्रेसिव और फन प्लेटफॉर्म बना देगा. अब इंतजार है इसके आधिकारिक लॉन्च का, जो यूजर्स के चैटिंग अनुभव में एक नया रंग भर देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *