चुनाव में मतदान के दौरान पुलिस द्वारा मतदाताओं का पहचान पत्र चेक करने की वजह से स्लो या लो मतदान की पहले की शिकायतों के मद्देनजर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी विधानसभा के उपचुनाव से पहले अलर्ट है। पहले के कई चुनावों में सपा ने पुलिस पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है जिसकी वजह से उसके वोटर घर से नहीं निकलते हैं या फिर बिना वोट डाले ही लौट जाते हैं। समाजवादी पार्टी (एसपी) ने राज्य की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के मतदान से पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव नियमों का पालन सुनिश्चित करने कहा कहा है ताकि वोटर की पहचान जांचने का काम निर्धारित तरीके से सिर्फ चुनाव अधिकारी करें, ना कि पुलिस महिला वोटरों का हिजाब या नकाब हटाकर देखे।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में पुलिस प्रशासन को निर्देश देने की मांग की है कि मतदान के दौरान मुस्लिम महिला वोटरों की पहचान के लिए कोई पुलिस वाला हिजाब या नकाब उठाकर चेक ना करे। पार्टी ने कहा है कि मतदाताओं की पहचान देखना चुनाव करा रहे अधिकारियों का काम है, ना कि सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस वालों का। आयोग को लिखी चिट्ठी में सपा ने मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारियों को मिलने वाली निर्देश पुस्तिका का हवाला दिया है और कहा है कि वोटरों की पहचान पुलिस को नहीं करनी चाहिए।