उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि पर बने मंदिर के लोकार्पण के बाद होने वाले पहले दीपोत्सव पर एक तरफ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वहीं, 2017 से दीपोत्सव का यह आठवां आयोजन होगा जहां ‘रामलला की उपस्थिति’ में इस दीपोत्सव पर पूरे भारत को एक बार फिर रामनगरी में इकट्ठा होगा. इसको लेकर अयोध्या के एसएसपी राज करण नय्यर ने विशेष तैयारी की है.
दरअसल, दीपोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था पर अयोध्या के एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा, दीपोत्सव के लिए अयोध्या को 14 जोन और 40 सेक्टर में बांटा गया है. सभी जगह वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. कोशिश यही है कि सभी लोग अच्छे अनुभव के साथ जाएं, जो श्रद्धालु बाहर से आएंगे उनके लिए हमने अलग से व्यवस्था की है.
यातायात और पार्किंग की अलग व्यवस्था है. 500 वाहनों की पार्किंग क्षमता है. इसके साथ ही नदी की सुरक्षा में जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. भीड़ नियंत्रण के लिए अलग से पुलिस टीम की ड्यूटी लगाई गई है. हम कंट्रोल रूम के जरिए इनफ्लो और आउटफ्लो देख पा रहे हैं. यलो जोन और रेड जोन के लिए कंट्रोल रूम है.
वहीं, राम की पैड़ी पर भी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. सीसीटीवी के जरिए जो भी सूचना मिलेगी उससे रियल टाइम एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस की ओर से ड्रोन की मदद भी ली जाएगी. बाहरी जिलों की आवाजाही बंद नहीं है, लेकिन राम की पैड़ी पर सीमित संख्या में ही लोग आ सकते हैं, जिनके पास पास है उन्हें कोई रोक नहीं है. लेकिन, डायवर्जन होगा.