40 वर्षों से स्थापित संकट मोचन मंदिर का मिथिला समाज द्वारा किया गया जीर्णोद्धार, जिसके एक वर्ष पूर्ण होने पर समाज द्वारा करवाया जा रहा विशेष कार्यक्रम।
आयोजन के संबंध में प्रेस वार्ता के माध्यम से समाज द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप से 3 अप्रैल को मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण का आयोजन किया जाना है जिसमें रायपुर से कलाकारों को बुलाया गया है, उसके बाद 4 अप्रैल को हवन और महा भंडारे का आयोजन किया गया है।
रामनवमी में भी समाज द्वारा मंदिर से लेकर पूरे शहर में निकलने वाले शोभा यात्रा में सामूहिक रूप से शामिल होकर रामनवमी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान समाज के सदस्यों द्वारा शहर वासियों को सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करने की अपील की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट जबलपुर से सुजीत देवनाथ