एस.एस. साहा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

उमरकोट : रायघर क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी स्वर्गीय श्यामसुंदर साहा की स्मृति में हर वर्ष विश्वकर्मा पूजा के अगले दिन आयोजित होने वाला एस.एस. साहा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट इस वर्ष छताबेड़ा डीएनके पाड़िया मैदान में धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। स्वर्गीय साहा की स्मृति को जीवित रखने के लिए उनके भाई— जीवन साहा, गोपाल साहा और निताई साहा — हर वर्ष इस अंतर्राज्यीय फुटबॉल खेल का आयोजन करते आ रहे हैं।

इस बार कुल आठ टीमों— सोनाबेड़ा, जमशेदपुर, एस.एस. साहा, कोरबा, बालाघाट, फूलबानी, कोलकाता और सोनपुर— ने प्रतियोगिता में भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद फूलबानी और सोनाबेड़ा फाइनल में पहुँचीं। फाइनल मैच में दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागकर खेल को बराबरी पर समाप्त किया। इसके बाद हुए पेनाल्टी शूट-आउट में फूलबानी ने सोनाबेड़ा को हराकर विजय हासिल की।

इस रोमांचक खेल को देखने के लिए उमरकोट और रायघर ब्लॉक से अनुमानित पाँच हजार से अधिक दर्शक उपस्थित थे। दो दिन तक चले इस खेल का सभी ने आनंद लिया और स्वर्गीय श्यामसुंदर साहा को स्मरण करते हुए अपने-अपने घर लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *