बेमेतरा . राज्य सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण श्रीमती अभिलाषा आनंद रघुवंशी ने कल बेमेतरा जिले के बारगांव, खर्रा, ढाबा, भालेशर ग्राम पंचायतों का दौरा किया। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति का निरीक्षण किया तथा सरपंच व पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालयों का उचित रखरखाव करें, ताकि लोग इसका उपयोग कर सके।
उन्होने सभी गांवों में सेग्रीगेशन शेड, सामुदायिक शौचालय, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट एवं फ़ीकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण किया। राज्य सलाहकार श्रीमती रघुवंशी ने गांवों में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य कर रहे स्वच्छता दीदियों से स्वच्छता के संबंध में विस्तार से चर्चा कर सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग करने के संबंध में जानकारी दी साथ सभी स्वच्छाग्रही दीदीयों से कहा कि जब भी हम स्वच्छता के कार्य करें तो सुरक्षा उपकरण का उपयोग अवश्य करें। उन्होने सभी को श्रम कार्ड एवं स्वास्थ्य कार्ड बनवाने तथा शासन की योजनाओं का लाभ लेने के को कहा। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव, स्वच्छताग्राही समूह के सदस्य, जिले के टीम स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, संकुल समन्वयक, तकनीकी सहायक उपस्थित थे।