अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ ने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ये फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ में दोनों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। पहली फिल्म की तरह ही ‘स्त्री 2’ की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई की थी। वहीं, अब फिल्म रिलीज के 11 दिन बाद भी ‘स्त्री 2’ की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब ‘स्त्री 2’ के बॉक्स ऑफिस के रविवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
‘स्त्री’ के पहले पार्ट में दर्शकों को डराने के बाद अब ‘स्त्री 2’ का खौफ फिर से दर्शकों पर साफ देखा गया, मतलब इसकी कहानी काफी पसंद की जा रही हे। राजकुमार और श्रद्धा कपूर की फिल्म के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की ‘वेद’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ रिलीज हुई थी। ‘स्त्री 2’ की आंधी में ये दोनों ही फिल्में उड़ गई हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके ओपनिंग डे कलेक्शन ने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे कर दिया। ऐसे में अब फिल्म के रविवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘स्त्री 2’ ने 11वें दिन खबर लिखने तक 10.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 352.93 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी। चार सौ करोड़ का आंकड़ा छूने में अब फिल्म महज कुछ कदमों की दूरी पर है।