उत्तर बस्तर कांकेर, 14 मई 2025/ जिले के दुर्गूकोंदल ब्लॉक के ग्राम कोड़ेकुर्से में आज समाधान शिविर लगाया गया, जिसमें श्रीमती भुनेश्वरी सहारे ने बताया कि सुशासन तिहार के तहत दिए गए आवेदन पर कैसे उन्हें राशन कार्ड मिला। श्रीमती सहारे ने बताया कि समाधान शिविर में जिला प्रशासन द्वारा उनकी मांग पर तत्काल राशन कार्ड बनाकर वितरित किया गया। राशन कार्ड बन जाने से अब उन्हें शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ मिलेगा। श्रीमती सहारे ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।