‘सुदर्शन चक्र’ S-400 और इजरायली ड्रोन बने भारत के कवच, पाक को घर में घुसकर कैसे मारा?

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए और हताश पाकिस्तान ने बुधवार रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक कम से कम 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की है। हालांकि भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। इतना ही नहीं जवाबी कार्रवाई में लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली को भी मिट्टी में मिला दिया। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंक के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ दी है। भारत ने पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान करीब 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं यह ऑपरेशन अब भी जारी है।

भारत की इस कार्रवाई के बाद भी आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और सीमा पर भारी गोलीबारी के अलावा कई जगहों पर मिसाइल हमले करने की कोशिश भी की है। रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को एक बयान जारी कर कहा है कि सात और आठ मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना और भुज शामिल हैं। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 और इजरायली हार्पी ड्रोनों ने पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को नेस्तनाबूत कर दिया।

“सुदर्शन चक्र” का नहीं है कोई मुकाबला

बता दें कि S-400 मौजूदा समय में दुनिया की सबसे धांसू वायु रक्षा प्रणाली है और इसे “सुदर्शन चक्र” का भी नाम दिया गया है। भारत ने इस सिस्टम को अपने सबसे प्रमुख रक्षा सहयोगी रूस से खरीदा है। अपने नाम के अनुरूप S-400 सिस्टम 400 किलोमीटर तक की दूरी पर मौजूद खतरों को रोकने में सक्षम हैं। वहीं यह 600 किलोमीटर दूर तक के टारगेट को भी ट्रैक कर सकता है। भारत ने अब तक ऐसे 4 सिस्टम तैनात किए हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक स्क्वाड्रन जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सुरक्षा के लिए पठानकोट में तैनात है। वहीं दूसरा राजस्थान और गुजरात के रणनीतिक क्षेत्रों को कवर करता है।

सटीक प्रहार करते हैं इजरायली हार्पी ड्रोन

सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस रडार को निष्क्रिय करने के लिए इजरायली हार्पी ड्रोन भी तैनात किए। हार्पी को रडार सिस्टम पर हमला करने के लिए तैयार किया गया है। इस ड्रोन में एक खास ट्रैकर होता है जो रेडिएशन को ट्रैक का अपना निशाना खुद ढूंढ लेता है और उस पर जोरदार प्रहार करता है। यह किसी भी दिशा में फ्रीक्वेंसी को सटीक तरीके से निशाना बना सकता है। यहीं नहीं हार्पी ड्रोन बिना रुके लगभग नौ घंटे तक लगातार काम कर सकता है।

बार-बार उकसा रहा पाक

वहीं रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान की नष्ट की गई मिसाइलों और ड्रोन के मलबे को बरामद किया जा रहा है जो पाकिस्तानी हमलों का प्रमाण है। बयान में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पार से कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुुंछ, मेंधर और राजौरी सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के फायरिंग तेज कर दी है जिसमें मोर्टारों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फायरिंग में 16 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है जिनमें तीन महिला और पांच बच्चे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *