नई स्विफ्ट को लॉन्च हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं. पहले इस कार ने जापान NCAP में 4 स्टार रेटिंग हासिल की और अब यूरोप NCAP में इसे 3 स्टारे रेटिंग मिली है. सुजुकी स्विफ्ट भारत में मारुति स्विफ्ट के नाम से कुछ बदलावों के साथ बेची जाती है. स्विफ्ट हैचबैक कार है और इसे सीमित बजट वाले लोग खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन सेफ्टी के मामले में ये कार बेहतर नहीं है. ऐसे में इस कार की सेफ्टी को लेकर हमेशा सवाल उठते हैं. ऐसे में स्विफ्ट लगातार सेफ्टी को लेकर जद्दोजहद कर रही है.
नई स्विफ्ट के फीचर्स
नई स्विफ्ट में कंपनी 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दे रही है. इस कार को पहले से और भी ज्यादा सेफ किया गया है. इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिया जा रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है.