तांत्रिक की हैवानियत! कोरबा में त्रिपल मर्डर, 6 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। बिलासपुर के रहने वाले 24 वर्षीय तांत्रिक ने अपनी तांत्रिक विद्या से पैसों की बरसात करने का दावा कर 3 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे कोरबा शहर को दहला दिया है। बुधवार देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतकों में अशरफ मेमन, नीतीश और सुरेश साहू शामिल हैं, जिनकी लाशें बरबसपुर स्थित कबाड़ यार्ड में मिली थीं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि तीनों की मौत पतली रस्सी से गला घोंटने से हुई। नीतीश के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं, जो कि तांत्रिक के साथ आया हुआ था जिससे मारपीट की आशंका बढ़ गई है। घटनास्थल से नींबू, सिगरेट पैकेट और नारियल बरामद हुआ, जो तांत्रिक क्रिया के दौरान इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है।
घटना का मुख्य आरोपित 24 वर्षीय तांत्रिक आशीष दास, बिलासपुर के पास का निवासी है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों-केशव सूर्यवंशी (54), राजेंद्र, भागवत सहित कुल 6 लोगों के साथ कोरबा पहुंचा था। तांत्रिक ने दावा किया कि वह “झरण” नाम की तांत्रिक क्रिया कर रहा था, जिसमें व्यक्ति को जमीन पर बैठाकर हाथ में नारियल दिया जाता है, और गले में रस्सी का फंदा बनाकर दीवार से बंधे सिरे को बाहर से खींचा जाता है। आरोपियों का दावा था कि इससे पैसों की बरसात होती है और धन 50 गुना तक बढ़ जाता है। एक-एक कर तीनों को कमरे में बुलाया गया, लेकिन रस्सी खींचने से उनकी दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने बिलासपुर के कुदरी क्षेत्र से ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया। अंधविश्वास के नाम पर तीन लोगों की हुई यह निर्मम मौत समाज के लिए गंभीर चेतावनी है कि तंत्र-मंत्र के झांसे किस तरह जान ले सकते हैं । पुलिस आगे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पर इस घटना ने एक बात फिर साबित कर दिया कि विज्ञान के इस युग में आज भी लाख दावों के बाद भी अंधविश्वास समाज में अपनी जड़े फैलाए हुए है जिसके कारण लोग अपनी जान गंवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *