Telegram मैसेजिंग ऐप के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह गिरफ्तारी बॉर्गेट हवाई अड्डे पर की गई. ये जानकारी टीएफ1 टीवी और बीएफएम टीवी ने अनजान सोर्स के हवाले से दी. इससे घबराकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Ruble के CEO Chris Pavlovski ने कुछ ही घंटों के अंदर यूरोप छोड़ दिया. 

Rumble के CEO Chris Pavlovski ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके खुद बताया है कि वह यूरोप छोड़ चुके हैं. Rumble ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी. Rumble पर गेमिंग, म्युजिक, न्यूज और पॉडकास्ट आदि का लाभ उठा सकते हैं. 

उन्होंने लिखा, मैं थोड़ा लेट हूं, लेकिन यह सही समय है. मैं यूरोप से सुरक्षित जा चुका है. उन्होंने पोस्ट में आगे बताया है कि फ्रांस ने Rumble को भी दबाने की कोशिश की और अब उन्होंने Telegram के को हिरासत में लेकर हद पार कर दी है.  

Rumble के CEO ने पोस्ट में आगे कहा कि वह फ्रीडम ऑफ स्पीच के साथ खड़े हैं और वे अपने लिए फ्रांस की कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने आशा जताई की पावेल ड्यूरोव को जल्द ही छोड़ दिया जाएगा. 

पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तार एक पुलिस जांच के तहत की गई है, जो टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मॉडरेटर की कमी ने मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को बिना रोक टोक के काम करने दिया. 

पावेल ड्यूरोव ने एक बार कहा था कि कई सरकारी उनपर दबाव बनाना चाहती है, लेकिन वे अपने ऐप Telegram को निष्पक्ष रखेंगे और यह कभी भी जियो पॉलिटिक्स का मोहरा नहीं बनने देंगे. टेलीग्राम कई देशों में पॉपुलर हो रहा है, हालांकि कई देशों में उसे डेटा सिक्योरिटी वजह से घेरा भी जा रहा है. पावेल ड्यूरोव के पास 15.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो यह 12,99,11,62,25,000 रुपये बनती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *