मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सोमवार को एक चबूतरानुमा धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदायों के बीच टकराव हो गया। बिरोदा गांव में स्थित इस स्थान पर हिंदू और मुस्लिम दोनों अपना दावा जाता रहे थे, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने दोनों ही पक्षों के बीच एक समझाइश बैठक रखी थी। इसी बैठक के दौरान अचानक विवाद इतना बढ़ा कि नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में जिले का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को तितर बितर कर स्थिति नियंत्रित की । फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर नजर रखे हुए हैं और शहर सहित गांव में गश्त की जा रही हैं ।
बुराहनपुर जिले की ग्राम पंचायत बिरोदा स्थित एक चबूतरे पर मुस्लिम पक्ष का दावा है कि यहां दरगाह थी, जबकि हिंदू समाज का दावा है कि यह नवनाथ बाबा की समाधि है। यहां हिंदू समाज के लोगो ने इस चबूतरे पर और समाधि पर भगवा रंग से रंग दिया, जिसको लेकर गांव के मुस्लिम पक्ष ने बीती जनसुनवाई में प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई। उसी शिकायत के आधार पर सोमवार को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में गांव में ही दोनों पक्षों के बीच एक समझाईश बैठक रखी गई थी। बैठक बेनतीजा रही और विवाद बढ़ गया।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया। इसमें दोनों ही समुदाय के चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में एक महिला भी शामिल है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में विवाद करने वालों की पहचान की जा रही है। दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की जा रही है।
बुरहानपुर एएसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया कि पिछले दिनों चबूतरे को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर दोनों ही पक्ष बार-बार गुहार लगा रहे थे कि इसको सुलझाया जाए। इस वजह से समझाइश वाली बैठक रखी गई थी। नायब तहसीलदार के साथ में पुलिस फोर्स मिलकर समझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन इस दौरान ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसके बाद में कुछ घटनाक्रम आपस में लड़ाई झगड़े का हुआ है, लेकिन तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है।