शहीद-ए-आजम भगतसिंह का 117 वां जयंती जागृति मंच ने पखांजुर के नेताजी चौक पर मनाया।आम जनता, बुद्धिजीवी,छात्र छात्राएं, युवा आदि ने भगतसिंह का छायाचित्र पर फुल माला अर्पित किये है।पगड़ी सम्भाल जट्ठा प्रेरणादायक गीत कि प्रस्तुति कलपना चंद ,ज्योत्सना अधिकारी ने दी ।जागृति मंच सचिव निबास, उपाध्यक्ष ऋषिकेश मजूमदार आदि वक्ताओं ने सभा संबोधित करते हुए कहां है कि यह बात हम भूल नहीं सकते कि भगत सिंह का सपना और देशप्रेम इन्सानियत को हथियार बनाकर मजदूर वर्ग के नेतृत्व में क्रान्ति सफल कर इस देश में और विश्वव्यापी साम्राज्यवादी-पूंजीवादी शोषण- शासन का खात्मा कर शोषणमुक्त समाज समाजवाद कायम करने के उद्देश्य को सफल करने के लिए जनता को धर्मीय प्रभाव से मुक्त कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अधिकारी बनाना,
मजदूर-किसानों को राजनैतिक तौर पर सचेत और संगठित करना, छात्र-नौजवानों को क्रान्तिकारी संघर्ष में अपने प्राण न्योछावर कर देने के लिए तैयार करना। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी उनके इस अधूरे सपने और साधना को पूरा करने के संघर्ष में व्रती होना। वरना आज का यह कार्यक्रम व्यर्थ है, श्रद्धांजलि देने निष्फल है, माल्यार्पण व्यर्थ है। आज देश के इस घोर संकट की घड़ी में हजारों भगत सिंह, सूर्य सेन, अशफाकउल्ला खाँ,चन्द्रशेखर आजाद,
प्रीतिलता की जरूरत है; जो तार्किक, सैद्धांतिक ,क्रांतिकारी सिद्धांत आधारित चिंतन से लैस होकर क्रांति की चोट से शोषणकारी समाज को उखाड़ फेंककर शोषण मुक्त समाजवाद कायम करेंगे और शहीद-ए-आजम भगत सिंह के अधूरे सपने को साकार करेंगे।
भगत सिंह ने कितनी उम्मीद लेकर कहा था कि मेरी कुर्बानी से अनुप्राणित होकर माताएं अपनी कोख से अनगिनत भगत सिंह पैदा होने
की आरजू करेंगी। क्या इस महान क्रांतिकारी की उम्मीदों को पूरा करने में देश की माताएं प्रत्युत्तर देंगी? फांसी से पहले भगत सिंह ने अपने आखिरी संदेश में छात्र-नौजवानों से किसान-मजदूरों को एकजुट व संगठित
करने, उन्हें सचेत करने, शोषणमूलक व्यवस्था को उखाड़ फेंकने और शोषण मुक्त समाजवाद कायम करने के एकमात्र उद्देश्य के आधार पर देश में एक सही का संगठन करने के क्रान्तिकारी संघर्ष में अपना स्वार्थ,लोभ-लालच छोड़कर खुद को झौंक देने की अपील की थी। आज देश के छात्र-युवाओं को अपने जमीर से पूछना होगा कि क्या वे इस महान क्रांतिकारी की अपील की कद्र करेंगे। सभा संबंधित करते हुए बक्ताओं ने अपील कि है।निलु,काबेरी,
पुजा,ज्योत्सना,मनिषा,अजय,बल्लव,मोनु,परविंदर,सोनिया आदि उपस्थित रहे।