जगदलपुर में होने वाली ऐतिहासिक दशहरा को देखने और इसका आनंद लेने दूर दराज से भरी संख्या मे लोग आते हैं और इसमें किसी तरह की कोई ख़लल ना पड़े इसीलिए पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी साथ ही दूसरे शहर से भी फोर्स बुलाई गई ताकि जनता की शुरक्षा में किसी प्रकार का कोई संदेह ना रहे ,जगह जगह पर सहायता कैम्प लगाया गया ताकि कोई दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस की मदद मिल सके जगह जगह सी सी टी वी कैमरा लगाई गई और 24 घंटे पूरे शहर में निगरानी की जा सके जानकारी देते हुए asp महेश्वर नाग ने बताया की जनता की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जायेगा।