आलोक ने कहा कि सबको उम्मीद थी कि ट्रंप टैरिफ उसी दर के आसपास रहेंगे जो दूसरे देश लगा रहे हैं। लेकिन जो टैरिफ एनाउंस किए गए वे उम्मीद से बहुत ज्यादा रहे। इसी वजह से बाजार में पैनिक का माहौल है। ट्रंप का प्रभावी टैरिफ रेट 29 फीसदी है जो कि पिछले 100 सालों में भी नहीं देखन को मिला है