मुर्दा घर में रिश्वतखोरी की वारदात, प्रशासन की लापरवाही का नतीजा

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। पोस्टमार्टम कराने के नाम पर सरकारी अस्पताल के कर्मचारी द्वारा रुपये की मांग करने वाले कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी कर्मचारी ने पीएम के बदले रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने सीएमओ को जाँच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जाँच के बाद कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ स्वच्छक श्याम कुमार को मृतक अमृत लाल साहू के पोस्टमार्टम हेतु रुपये मांगने के आरोप के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 19 अप्रैल 2025 को मृतक के परिजनों द्वारा की गई शिकायत और विभिन्न न्यूज चौनलों में प्रसारित समाचारों को संज्ञान में लेते हुए की गई है। साथ ही सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (2) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजी, जिला एमसीबी में निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन हेतु भत्ता प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *