उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में महिला से बैग छीनने वाले बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कटरा कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर 16 सितंबर को स्कूटी सवार मां बेटी बैग छीना था. यह घटना बजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. आरोपी विकास इससे पहले भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. जेल से छूटने के बाद वह फिर से छीना-झपटी में लग गया था.
पुलिस ने बताया कि बैग छीनने की यह घटना CCTV में कैद हुई थी. आरोपी की पहचान विकास हेला के तौर पर हुई थी. मंगलवार को पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि आरोपी विंध्याचल में छिनैती की वारदात को अंजाम देने जा रहा है. पुलिस घेरेबंदी के बाद ओझलापुल के पास हुई मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें, सोमवार की दोपहर मां को लेकर स्कूटी सवार बेटी जा रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंच और उनका बैग छीनने का प्रयास करने लगे. इस दौरान स्कूटी समेत मां-बेटी जमीन पर गिर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उठाया. लेकिन बदमाश फरार हो गए.
अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह का कहना है कि इनामी बदमाश विकास हेला को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने भागने के प्रयास में पुलिस पर गोली चलाई थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है.