जगदलपुर मुख्यालय में मां दंतेश्वरी के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के दुर्गा वाहिनी के बहनों ने अपनी शौर्य का परिचय देते हुए अपना कला का प्रदर्शन किया जिसमें तलवारबाजी, दण्डचालन कराटे, राइफल चलाना, योग और कई तरह के प्रदर्शन किया, दुर्गा वाहिनी हर वर्ष साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर अलग-अलग जगह में लगती है जिसमें बहनों को शारीरिक और बौद्धिक शिक्षा दिया जाता है .

जिसमें वे अपने आप को हर तरह की मुसीबत का सामना करना सिखाते हैं इसके अलावा लव जिहाद,धर्मांतरण महिलाओं पर शोषण, और भारत में महिलाओं का गौरवपूर्ण इतिहास बताया जाता है और कानूनी संबंधी विषय पर भी चर्चा किया जाता है