बांग्लादेश में लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है। अब हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में खबर आई है कि हिंदू सिंगर राहुल आनंद के घर भीड़ ने आग लगा दी है। वहीं, एक्टर शान्तो खान और उनके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
एक्टर के पिता सलीम खान चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे। इतना ही नहीं, वे एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसकी पुष्टि बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया पर की है
सिंगर राहुल आनंद के ढाका स्थित धानमोंडि घर में सोमवार दोपहर को लोगों ने निशाना बनाया है। इस हमले में वे, उनकी पत्नी और बच्चे भागने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं, आग लगाने के साथ-साथ हमलावरों ने सिंगर के घर से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी चुरा लिए।
बांग्लादेशी अखबार से बातचीत में सिंगर के करीबी ने बताया कि हमलावरों ने उनके घर का गेट तोड़कर सब कुछ तबाह करना शुरू किया। वे फर्नीचर से लेकर कीमती सामान तक सब कुछ चुरा ले गए। इसके बाद उन्होंने पूरे घर में आग लगा दी।