मध्‍य प्रदेश के धार जिले के दाबड़ गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया,

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित झंडावंदन कार्यक्रम में शामिल 40 विद्यालयीन छात्राएं अचानक बीमार हो ग‌ई। घटना मनावर तहसील के विकासखंड उमरबन के अन्तर्गत ग्राम दाबड़ में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है।

स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह मामला हुआ। छात्राओं को घबराहट व बैचेनी की शिकायत होने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया। कुछ का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर किया गया। वहीं कुछ बच्चों को धरमपुरी स्थित सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें तीन छात्राओं को धार रैफर किया गया। अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया।

घटना के बाद स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए लाई ग‌ई छात्राओं की हालत बेहद खराब हो रही थी, जिनका तुरंत उपचार शुरू किया गया। इसके बाद भी कुछ छात्राओं की हालत ज्यादा खराब हो ग‌ई थी, जिन्हें उपचार के लिए धार रैफर किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कार्य धार ब्रजकांत शुक्ल, एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव, टीआई संतोषसिंह यादव, बीईओ वीरसिंह राजपूत, संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिलीपसिंह डोडवे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

  • क‌ई छात्राओं को उनके पालक अंधविश्‍वास के चलते बाहरी बाधा मान कर झाड़फूंक के लिए टोने-टोटके करने वालों के यहां ले ग‌ए।
  • धरमपुरी अस्पताल से कुछ छात्राओं को जब रैफर किया गया तो पालक बच्चों को टोने-टोटके के लिए ले जाने के लिए अध‍िकार‍ियों से बहस करने लगे‌।
  • ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में करीब 40-50 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी।
  • जिन छात्राओं की ज्यादा तबीयत खराब हो रही थी उनमें से सात छात्राओं को धरमपुरी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। इनमें से तीन छात्राओं को धार रैफर किया गया।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्र-छात्रा सुबह से जल्दी उठ कर स्कूल में पहुंचे थे। जल्दी आने के चक्कर में छात्र-छात्राओं ने कुछ खाया-पीया भी नही था। मात्र चाय-बिस्किट लेकर ही वे विद्यालय आ ग‌ए थे। वही कार्यक्रम के दौरान मौसम साफ था व तेज धूप निकली हुई थी। इसकी वजह से तेज गर्मी व उमस हो रही थी। अधिक पसीना बहने व कमजोरी की वजह से कुछ छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ ग‌ई, जिन्हें देखकर अन्य छात्राओं की तबीयत भी खराब हो ग‌ई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *