नई दिल्ली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में भी भारत हार की कगार पर खड़ा है। पांचवें और आखिरी दिन उसे जीत के लिए 522 रन की जरूरत होगी जबकि 2 विकेट गिर भी चुके हैं। टीम इंडिया अगर गुवाहाटी टेस्ट भी गंवाती है तो मुख्य कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में घर में खेले गए 7 टेस्ट में उसकी ये पांचवीं हार होगी। इस बीच इंटरनेट पर गौतम गंभीर को लेकर एक से एक मजेदार मीम की बाढ़ आई हुई है। उनके एक पुराने बयान का भी खूब जिक्र हो रहा जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ऐसी टीम बनाने चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन भी बना दे और ड्रॉ के लिए दो दिन तक खेल सके।
मंगलवार को गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले गौतम गंभीर भारतीय खिलाड़ियों से बात करते हुए उन्हें खेल की बारीकियां समझा रहे थे। उसी दौरान ब्रॉडकास्टर उनके पिछले साल के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की पुरानी क्लिप चला रहे थे। क्लिप में गंभीर यह कहते हुए सुने जा रहे कि वह आखिर किस तरह की टीम बनाना चाहते हैं। टीम इंडिया को कैसी टीम में गढ़ना चाहते हैं।
पिछले साल न्यूजीलैंड के साथ होम सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो एक दिन में 400 स्कोर कर सकती है और ड्रॉ के लिए 2 दिनों तक बल्लेबाजी कर सकती है। आप उसे ग्रोथ कहते हैं, आप उसे परिस्थिति के हिसाब से ढालना कहते हैं और आप उसे टेस्ट क्रिकेट कहते हैं। अगर आप सिर्फ एक तरह से खेलते हैं तब कोई ग्रोथ नहीं होता।’
संयोग से उस सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराते हुए क्लीन स्वीप किया था। अब दक्षिण अफ्रीका भी वैसा ही कुछ करने जा रहा है। अगर मेहमान टीम को वैसा करने से रोकना है तब भारतीय टीम को गुरु गंभीर के दिए ज्ञान को जमीन पर उतारना होगा। या दूसरे शब्दों में कहें तो गुरु गंभीर को अपने दावे को बड़ी बातों से इतर हकीकत का रूप देना होगा।
गुवाहाटी टेस्ट में भारत की बुरी स्थिति के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को लेकर मीम्स की बरसात हो रही है।
कोई लिख रहा कि गंभीर ने कुलदीप यादव में भारत का सुनील नरेन खोज लिया है जो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। कुछ यूजर उन्हें कोच पद से बर्खास्त करने की भी मांग कर रहे।