गंगा दीपोत्सव के लिए ये हैं खास तैयारियां, हरिद्वार के इन रूटों पर ट्रैफिक भी रहेगा डायवर्ट

हरिद्वार में ड्रोन-शो, दीपोत्सव और भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। गंगा घाटों पर करीब 3.50 लाख दीप जलाए जाएंगे। इसके अलावा हरकी पैड़ी पर एचआरडीए की ओर से 500 ड्रोन से ड्रोन शो होगा।

जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी घाटों को 50 सेक्टर और 09 जोन में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर और जोनल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। भजन संध्या में कन्हैया मित्तल अपनी प्रस्तुति देंगे। तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। पूरे क्षेत्र को आठ जोन में बांटा गया है। एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से नगर क्षेत्र में प्रतिबन्धित रहेगा।

वीवीआईपी वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी भल्ला कॉलेज स्टेडियम सिंहद्वार शंकराचार्य चौक डामकोठी भेजा जाएगा। यहां से भल्ला कालेज स्टेडियम शंकराचार्य चौक, जयराम मोड भीमगोड़ा, हरकी पैड़ी जाएंगे।

वाहनों के लिए पार्किंग लक्सर- रुड़की- जगजीतपुर से आने वाले वाहन, बस सिंहद्वार, ऋषिकुल अन्दर पीएनबी बैंक भल्ला कालेज स्टेडियम सर्विस रोड़ होगी। भल्ला कालेज प्रोग्राम में आने वाले दुपहिया वाहन भल्ला कालेज के मैदान में पार्क जाएंगे।

वीवीआईपी प्रोग्राम द्वितीय भल्ला कालेज स्टेडियम शंकराचार्य चौक जयराम मोड, भीमगोड़ा हरकी पैड़ी और वापसी हरकी पैड़ी से भीमगोड़ा बैरियर जयराम मोड सप्तऋषि से होगी।गंगा घाटों पर आने वालों के लिए पार्किंग जोन प्रथम में हरकी पौड़ी के तहत आने वाले घाटों कांगड़ा घाट), मालवीय द्वीप घाट, महिला घाट, ब्रहमकुण्ड घाट, अस्थि प्रवाह घाट पर दीपोत्सव के लिए आने वाले वाहनों की पार्किंग पंतद्वीप पार्किंग और चमगादड़ टापू पार्किंग में रहेगी।

रुड़की-लक्सर से जोन प्रथम में आने वाले वाहन हाईवे से होकर जयराम मोड से बाए पंतद्वीप पार्किंग और चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे। यहीं से वापसी होगी। जोन द्वितीय में सुभाष घाट के अन्तर्गत आने वाले घाटों नाईसोता घाट), सुभाष घाट, कुशा घाट, गंगेश्वर घाट, हनुमान घाट, विष्णु घाट, विरला घाट, गणेश घाट पर आने वाले वाहनों की पार्किंग रोडीबेलवाला मैदान में होगी।

रूट रुड़की से आने वाले वाहन लक्सर अलकनंदा से प्रशासनिक मार्ग होते हुए रोडीवेलवाला मैदान में पार्क होगें। ज्वालापुर के अन्तर्गत आने वाले प्रेमनगर घाट, चौ. चरण सिंह घाट, सिंहद्वार घाट, अवधूत मण्डल घाट आदि में पार्किंग होगी।

एसपी ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम में भारी वाहनों का रोकने के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क किया जाएगा।

रुड़की की ओर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को कोर कालेज के पास हाईवे पर ट्रक ले-बाई तथा सर्विस रोड पर व ख्याति ढाबा (बहरादराबाद) के पास खड़ा किया जायेगा। लक्सर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरूपुर चौकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चौकी के पास पार्क कराया जायेगा।देहरादून व ऋषिकेष की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नेपाली फार्म, रायवाला में पार्क कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *