साल 2024 में क्रिकेट जगत में कई धुरंदर खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर से लेकर टीम इंडिया के शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इनके अलावा और अभी अन्य खिलाड़ियों ने एक या 2 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान इसी साल किया। तो चलिए जान लेते हैं वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2024 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
साल 2024 ने संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जून 2024 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अगर टेस्ट की बात करें तो कार्तिक के बल्ले से 26 मैचों में 25 की औसत से 1,025 रन निकले हैं। जबकि उन्होंने 94 वनडे में 30.20 की औसत से 1,752 बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में दिनेश कार्तिक के नाम 60 मैच 142.61 की स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
शिखर धवन ( Shikhar Dhawan)
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 40.61 की औसत से 2,315 रन जेड जिसमें 7 सेंचुरी भी शामिल हैं। वहीं वनडे में धवन ने 167 मैच में 17 शतक और 39 अर्धशतक के साथ 6,793 रन भारत के लिए जड़े हैं। अगर टी-20 की बात करें तो धवन के बल्ले से 68 मैचों में 27.92 की औसत से 1,759 रन निकले हैं।
इन प्रमुख खिलाड़ियों ने भी लिया संन्यास
दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर और न्यूजीलैंड के नील वैग्नर ने इसी साल सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। वहीं भारत से सौरभ तिवारी, वरुण आरोन, रिधिमान साहा, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। भारत से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने सिर्फ टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो, इंग्लैंड के डेविड मलान ने सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था।
साल 2024 ने संन्यास लेने वाले विदेशी खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर (David Warner)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में हारकर बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। साल 2009 में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 110 मुकाबलों में 33.43 की औसत से 3,277 रन जड़े। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने 161 मैचों में 45.30 की औसत और 97.26 की स्ट्राइक रेट से 6,932 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट में उनके बल्ले से 112 मुकाबलों में 8,786 रन निकले हैं।
जेम्स एंडरसन (James Anderson)
इंग्लैंड के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जून 2024 में अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 188 मैचों में 26.45 की औसत से 704 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 7/42 विकेट का रहा था। वह टेस्ट प्रारूप में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम ने 194 वनडे और 19 टी-20 मैच भी खेले थे।
मोईन अली (Moeen Ali)
इंग्लैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने सितंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने 68 टेस्ट की 118 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 3,094 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 37.31 की औसत से 204 विकेट लिए थे। अपने वनडे करियर में उन्होंने 138 मैच में 24.27 की औसत से 2,355 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 111 विकेट झटके थे। उन्होंने 92 टी-20 मैचों में 21.18 की औसत से 1,229 रन बनाए थे।