यही है वह खतनाक हथियार, जिससे डोनाल्ड ट्रंप पर चली थी गोली

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने की घटना तो याद ही होगी. डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से पूरी दुनिया में खलबली मच गई थी. अब एफबीआई ने उस हथियार को पूरी दुनिया के सामने दिखाया है, जिससे ट्रंप पर गोली चलाई गई थी. जी हां, अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले में इस्तेमाल बंदूक की तस्वीरें जारी की हैं. इसी बंदूक का इस्तेमाल जुलाई महीने में आरोपी ने पेंसिलवेनिया में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारने के लिए किया था. इसके साथ ही एफबीआई ने उस बैकपैक और विस्फोटकों की भी तस्वीरें जारी की हैं, जो हमलावर के पास रैली में अपनी कार में थे.

इन तस्वीरों को गौर से देख लीजिए. ये वही तस्वीरें हैं, जिसके जरिए आरोपी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स डोनाल्ड ट्रंप को मारने चला था. ये तस्वीरें बुधवार को जारी की गईं. एफबीआई अधिकारियों ने गोलीबारी से पहले के दिनों में थॉमस मैथ्यू क्रुक्स की इंटरनेट सर्च के बारे में भी नई जानकारी दी. फिलहाल, एफबीआई के अधिकारी उस दिन आरोपी की मानसिकता को समझने के लिए इन गूगल सर्च का यूज कर रहे हैं. तस्वीरों में बंदूक का फोल्डेबल स्टॉक दिखाया गया है. जांचकर्ताओं का कहना है कि शायद इसका इस्तेमाल साइट पर राइफल को छुपाने के लिए किया गया होगा.

एफबीआई ने बुधवार को बताया कि हमलावर ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए चुनावी कार्यक्रमों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए खूब रिसर्च की थी. हालांकि, बाद में उसने पाया कि उसके घर से महज 40 मिनट की दूरी पर ही पेंसिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप रैली करने वाले हैं. उसने अपना फोकस ट्रंप पर रखा और मौका देखते ही महज 100 मीटर की दूरी से ट्रंप पर गोली चला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *