बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह 12 दिसंबर को मिला काम है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि टोरेंट पावर की तरफ सोलापुर ट्रांसमिशन पर गुड्स एंड सर्विसेज देनी है। बता दें, यहां 400/220 KV का नया सब स्टेशन बन रहा है।
बीएसई में आज कंपनी के शेयर गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में बढ़त के साथ 252.40 रुपये के लेवल पर खुला। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 294.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, अब भी कंपनी अपने 52 वीक हाई 330 रुपये से कम पर ट्रेड कर रही है। Bajel Projects का 52 वीक लो लेवल 108.05 रुपये है।
2024 में यह शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 120 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी के लिए दूसरी तिमाही रही थी शानदार
सितंबर तिमाही में इस कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा था। Bajel Projects की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि जुलाई से सितंबर के दौरान प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 3.66 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले सितंबर तिमाही में ही कंपनी को 4.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर में Bajel Projects को रेवन्यू 662.41 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में यह 4.44 करोड़ रुपये रहा था।
क्या करती है कंपनी?
यह एक पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करने वाली इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। कंपनी पावर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से जुड़ी सर्विसेज प्रदान करती है। इसमें इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन आदि शामिल है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)