कापसी।
तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पोषक अधिकारी, समिति प्रबंधक, फड़ अभिरक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानिन बहनों को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, पखांजूर में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्य अतिथियों के करकमलों से प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कापसी वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री देवदत्त तारम द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि जिन व्यक्तियों ने ईमानदारी, कर्मठता और बेहतर ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है, उन्हें इस विशेष अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधितों से अपील की है कि वे तन-मन-धन से रुचि लेकर कार्य करें ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ संग्राहकों को प्राप्त हो सके।
वन विभाग की इस पहल का उद्देश्य न केवल तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य को सुव्यवस्थित करना है, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों और सहयोगियों की मेहनत को भी मान्यता देना है।
यह खबर सरकार की योजनाओं को सफल बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।