दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इन चीजों को पूजा में जरूर करें शामिल

दिवाली का त्योहार बेहद खास होता है। खुशियां, पटाखे, मिठाई और दीयों के साथ इस दिन पूजा का भी खास महत्व होता है। सालभर घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसलिए पूजा के पहले धनतेरस के दिन शुभ चीजें खरीदने का नियम है। आजकल सोशल मीडिया पर काफी सारे एस्ट्रोलॉजी के जानकार पूजा को खास बनाने के नियम बताते हैं। स्प्रिचुअलिटी से जुड़ी जानकारी देने वाली जय मदान ने दिवाली की पूजा के लिए ऐसी ही 9 चीजों को शामिल करने की सलाह दी है। जिसे आपको दिवाली से पहले घर में जरूर ले आनी चाहिए।

गुड़

स्प्रिचुअल एक्सपर्ट जय मदान ने बताया है कि लक्ष्मी पूजा के लिए गुड़ का इस्तेमाल जरूर करें। ये लाइफ में मिठास लाने के साथ ही सन का साइन माना जाता है। तो धनतेरस पर इस साल गुड़ जरूर खरीदें।

चांदी का सिक्का

धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का खरीदने की प्रथा काफी पुरानी है। हर साल की तरह इस बार भी चांदी का सिक्का जरूर खरीदें। ये प्लैनेट चंद्रमा का साइन होता है।

कमल गट्टे के बीज

लाइफ में वेल्थ बढ़ाने के साथ ही सुख-शांति बनी रहे इसलिए कमल गट्टे के बीजों को जरूर धनतेरस पर खरीदें। मां लक्ष्मी को ये प्रिय होते हैं।

कौड़ियां

दिवाली की पूजा में कौड़ियों को भी खास जगह होती है। आजतक आपने कौड़ी को लटकन की तरह इस्तेमाल किया होगा। लेकिन ये कौड़ियां मां लक्ष्मी की पूजा के जरूरी मानी जाती हैं। जो घर में वेल्थ बढ़ाने में मदद करती हैं।

धनिया के बीज

धनतेरस पर धनिया के बीज खरीदने की मान्यता है। माना जाता है कि जिस तरह धनिया के बीज जिस तरह अंकुरित होकर पौधे बन जाते हैं। उसी तरह से घर में धन की भी बढ़त हो। इसलिए धनिया के बीजों को दिवाली पूजा में जरूर शामिल करें।

रोली

पूजा में लाल रंग की रोली का इस्तेमाल होता है। दिवाली की पूजा के लिए नई रंगोली का पैकेट लेकर आए हैं और पूजा में इस्तेमाल करें। इससे आपका पैसा सही जगह पर खर्च होगा।

देसी घी

पूजा के दीयों को जलाने के लिए देसी घी का इस्तेमाल किया जाता है। ये दीया अच्छी सेहत का भी साइन होता है। इसलिए दिवाली पूजा में घी जरूर इस्तेमाल करें।

हल्दी की गांठ

मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा भी दिवाली पर की जाती है। इसलिए सही बुद्धि और मेंटल पीस के लिए पूजा में हल्दी की गांठ जरूर घर लाएं।

लौंग

पान के पत्तों में लौंग को लगाकर पूजा में रखें। ये डिसिप्लिन मेंटेन करने और काम में हो रही देरी को कम करने में मदद करता है। इन 9 चीजों को दिवाली की पूजा से पहले ही खरीदकर रख लें। जिससे घर में सुख-समृद्धि के साथ ही हेल्थ भी बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *