ट्रंप के फैसले से फार्मा स्टॉक्स में गिरावट: ल्यूपिन, अरबिंदो फार्मा और सिप्ला जैसे शेयरों को झटका

Share Market News: सोमवार को सुबह के कारोबार के दौरान निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 20,819 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सिप्ला, अरबिंदो फार्मा, बायोकॉन, डिविस लैब्स, सन फार्मा जैसे निफ्टी फार्मा के कई शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

यह है गिरावट की वजह

यह गिरावट तब देखने को मिल रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट “ट्रुथ सोशल” के जरिए एक्स पर दवाओं की कीमतों में ‘लगभग तुरंत’ 30% से 80% तक की कमी करने की योजना की घोषणा की है.

उन्होंने लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कल सुबह 9:00 बजे व्हाइट हाउस में मैं हमारे देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेशों में से एक पर हस्ताक्षर करूंगा. जिससे प्रिस्क्रिप्शन ड्रग और फार्मास्युटिकल की कीमतों में लगभग तुरंत, 30% से 80% तक की कमी आएगी.”

आपको बता दें कि प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमत में कमी का दुनिया के सबसे बड़े दवा बाजार अमेरिका में दवा बेचने वाली दवा कंपनियों और खासकर भारतीय कंपनियों पर तत्काल असर पड़ेगा, क्योंकि भारतीय कंपनियों का अमेरिकी बाजारों में बड़ा निवेश है.

इन शेयरों में दिख रही गिरावट

सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा के शेयर में देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक सन फार्मा का शेयर 3.65 फीसदी की गिरावट के साथ 1680 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद बायोकॉन में 1 फीसदी, ग्लेनमार्क फार्मा में 1.8 फीसदी, डिवीज लैब्स में 1.94 फीसदी, ल्यूपिन में 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *