चीन में दो महिलाओं ने फ्लाइट में एक साल की एक बच्ची के साथ जो किया वह हैरान करने वाला था. शांगयौ न्यूज के अनुसार, बीते 24 अगस्त को, दक्षिण पश्चिम चीन के गुइझोउ से शंघाई की फ्लाइट में अपने दादा-दादी के साथ यात्रा कर रही एक साल की बच्ची लगातार रो रही थी.
लड़की के पास बैठी एक महिला यात्री ने खुद सोशल मीडिया पर बताया कि बच्ची के शोर से तंग कई यात्रियों ने अपने कानों में टिश्यू डालकर शोर को रोकने की कोशिश की थी. कुछ लोग विमान के पिछले हिस्से में भी चले गये. मैंने बच्ची को मोबाइल में वीडियो दिखाकर शांत करने की कोशिश की लेकिन वह रोए जा रही थी. महिला ने आगे बताया कि इसके बाद मैं और एक अन्य महिला यात्री उसे टॉयलेट में ले गए और लॉक कर दिया ताकि उसे डिसिप्लिन समझ आए. उसने ये भी बताया कि हम दोनों महिलाएं एक-दूसरे को नहीं जानती थीं.
पोस्ट के साथ शेयर किए गए वीडियो में, दो महिलाओं को बच्ची को यह कहकर धमकाते हुए देखा जा सकता है कि अगर वह रोती रही, तो वे उसे उसकी दादी के पास वापस नहीं ले जाएंगे.चीनी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्ची लगातार टॉयलेट का दरवाजा पीट रही थी और आखिरकार उसने महिलाओं से कहा ‘ठीक है’. तब जाकर उन्होंने उसे उसकी सीट पर ले जाकर बैठाया.
पोस्ट में महिला ने आगे लिखा- इसके बाद वो फ्लाइट में बाकी दो घंटे बिलकुल नहीं रोई. मैं अन्य यात्रियों की तरह सिर्फ देखने के बजाय कार्रवाई करना पसंद करती हूं.मैंने सोचा कि उसे अनुशासित करने से सभी को थोड़ा आराम मिलेगा.
इधर, जुनेयाओ एयर ने शांगयौ न्यूज को बताया कि बच्ची के दादा दादी ने माना कि उन्हें बच्ची को संभालना नहीं आया और उन्होंने दो अजनबियों को बच्ची को डिसिप्लिन सिखाने की सहमति दी थी.26 अगस्त को, कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने बच्ची की मां से संपर्क किया था, जिन्होंने कहा कि वह दोनों यात्रियों की घटिया हरकतों के बारे में जान चुकी हैं.यह घटना जल्द ही मेन लैंड के सोशल मीडिया परसुर्खियों में आ गई.वीबो पर 130 मिलियन बार देखा गया.
एक यूजर ने लिखा- मैं हमेशा उन बच्चों को डांटना चाहता था जो हवाई जहाज़ पर मुझे परेशान कर देते देते हैं. इन दोनों महिलाओं ने वह किया जो मैं नहीं कर सका और यह बहुत सैटिस्फाइंग है.वहीं अधिकतर लोगों ने कहा- ये बेहद गलत तरीका था. सोचिए क्या आप अपने बच्चे को किसी अजनबी के साथ टॉयलेट में लॉक होने देंगे?कई लोगों ने महिलाओं पर कानूनी कार्रवाई होने की बात भी कही.