धरसींवा. रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्रमें अभी-अभी एक दर्दनाक हादसा हो गया. रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर खड़ी ट्रक के पीछे एक बाइक जा घुसी. इस घटना में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं घटना के एक प्रत्यक्ष दर्शी ने एनएचएआई को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
प्रत्यक्ष दर्शी धर्मेंद्र वर्मा के मुताबिक, सिमगा से रायपुर की ओर जाने वाले सिक्स लाइन की थ्री लाइन सड़क पर कल से यह ट्रक खड़ी हुई थी. लेकिन एनएचएआई ने उसे हटवाने की जहमत नहीं उठाई. अगर NHAI इस ओर ध्यान देता, सिक्स लाइन पर ट्रक खड़ी न होती, तो आज बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत न होती.
सांकरा सिलतरा में भी बन गई सिक्स लाइन पार्किंग लाइन
इधर आए दिन सड़क हादसों में किसी न किसी की जान जाने की घटनाओं के बाबजूद सांकरा सिलतरा होते हुए निकली सिक्स लाइन पर भी टाटीबंध की ओर जाने वाले फोर लेन ब्रिज पर और ब्रिज के अगल-बगल बड़ी संख्या में ट्रक हाइवा पार्किंग बनाकर खड़े रहते हैं. शाम के बाद स्थिति यह हो जाती है कि आने जाने वाले वाहनों को निकलने में भी दिक्कत होती है.