एंकर :- नवरंगपुर ज़िले के उमरकोट ब्लॉक मुख्यालय में आज सुबह से शुरू हुई निम्नचाप जनित भारी वर्षा के कारण उमरकोट नगर के कई निचले इलाक़े बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नगर क्षेत्र में बरसात का पानी नालियों के गंदे पानी के साथ मिलकर घरों में घुस जाने से गरीब और दिहाड़ी मज़दूर परिवार बुरी तरह परेशान हो गए हैं।

सुबह 7 बजे के बाद लगातार वर्षा से शिवाजी नगर, गुलीपाड़ा के ऑक्सफ़ोर्ड कॉलोनी और डीएनके क्षेत्र की निचली बस्तियाँ पूरी तरह पानी में डूब गई हैं। घरों में पानी भर जाने से कई परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। ग़रीब और मज़दूर परिवारों के घरेलू सामान, खाद्य सामग्री और बच्चों की पढ़ाई का सामान पानी में बहकर या खराब हो गया है।

सूचना के अनुसार, एक परिवार को बाढ़ राहत शिविर में स्थानांतरित किया गया है, लेकिन अधिकांश परिवार स्वयं अपने स्तर पर सहायता जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। खाली पड़ी नालियाँ पानी से भर जाने के कारण पूरे नगर के लगभग सभी निम्न इलाक़ों में कृत्रिम बाढ़ की स्थिति बन गई है।

नगर के स्थानीय निवासियों का कहना है —
“हर साल बारिश शुरू होने से पहले यदि नाली सफाई का काम कर दिया जाता, तो आज यह दुर्दशा नहीं होती। पानी निकलने का मुख्य रास्ता बंद हो जाने से घरों में पानी घुस आया। अब हम बहुत कष्ट में रह रहे हैं।”
इस स्थिति में नगरवासियों ने प्रशासन से तुरंत जलनिकासी व्यवस्था, भोजन, पीने का पानी, दवाइयाँ और आश्रय की सुविधा उपलब्ध कराने की माँग की है।
प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में राहत सामग्री पहुँचाने का प्रयास शुरू किए जाने की सूचना है। लेकिन प्रभावित लोग कहते हैं —
“सिर्फ़ आश्वासन नहीं, हमें तुरंत वास्तविक सहायता चाहिए।”