केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय प्रवास पर 23 अगस्त की शाम रायपुर पहुंच रहे हैं। अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान 24 अगस्त को गृहमंत्री छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती सात नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत अर्ध सैनिक बलों के प्रमुखों के साथ बैठक कर नक्सल समस्या और प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह बैठक नया रायपुर में होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहमंत्री 23 की शाम में रायपुर आकर 25 की शाम में दिल्ली लौटेंगे।
अपने प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और राज्य की बीजेपी सरकार के कामकाज की समीक्षा करने के साथ ही सत्ता और संगठन के बीच तालमेल को देखेंगे।