तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक का आज समापन का क्षण खिलाड़ियों के लिए बेहद ही रोमांचक और उत्साह से भरा था, यह बस्तर के लिए पहला मौका था जो इस तरह का खेल आयोजन का पहली बार हुआ है, जिसे बस्तर के दुरांचल के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी लगन के साथ खेला है खिलाड़ी के लिए भी एक बेहद शानदार पल था, ब्लॉक स्तर से शुरू होकर संभाग स्तरीय खेल तक पहुंचे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत और शानदार प्रदर्शन किया है, प्रशासन ने भी खिलाड़ियों के लिए शानदार व्यवस्था किया है जिससे खिलाड़ी और भी उत्सुकता से खेल, समापन में पहुंचे मुख्य अतिथि अमित शाह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, आगे उन्होंने बस्तर के लिए कहा की मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से ही बस्तर हमेशा हरा भरा और खुशहाल रहा लेकिन नक्सलवादियों ने इस शांति में बारूद और गोलियों से अशांत कर दिया लेकिन अब यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा हमारे जवान ने कुछ ही समय में कई उपलब्धियां हासिल की है जिसे नक्सली घुटने टेकने पर मजबूर हो गए और आगे भी इन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा जो शांति के रास्ते पर लौटना चाहते हैं सरकार उनके लिए कई योजनाएं चल रही है और जो लौटना नहीं चाहते हैं उनसे हमारी जांबाज सेना निपट लेगी, श्री शाह ने कहा है आगामी 2026 में बस्तर ओलंपिक में आऊंगा और सीना ठोक के कहूंगा कि हमने नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया, बस्तर के जवानों से अपील की है कि वह शांति के मार्ग पर लौटे और समाज में अपनी अहम भूमिका निभाकर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करें, और बस्तर के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है जो की उन्हें बाकियों से अलग करती है मैं चाहूंगा कि यही के कुछ बच्चे नेशनल खेल कर गोल्ड मेडल जीते और अपने बस्तर का नाम रोशन करें।