यूपी में भू- माफियाओं के खिलाफ पुलिस अब और सख्त रवैया अपनाएगी। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ अफसरों को निर्देश दिया कि भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजें। सीएम ने जनता दर्शन में आए 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। इन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति की समस्या के समाधान में देरी नही होनी चाहिए। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे जल्द से जल्द जनता की समस्याओं का समाधान करें।
उधर, महराजगंज के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह-सुबह टहलने निकले लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। हादसे के बाद रुकने की बजाए ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया।