पखांजूर : – भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक विभाग की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत मरोड़ा में “डाक चौपाल” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भारतीय डाक विभाग एवं इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के अधिकारियो द्वारा ग्रामीणों को डाक विभाग के विभिन्न उत्पादों और उनसे होने वाले फायदों के विषय में जानकारी दी गयी । परलकोट उपसंभाग के प्रभारी डाक उपसंभागीय निरीक्षक कुंदन कुमार तुरकर ने ग्रामीणों ने कहा कि भारतीय डाक विभाग वर्षों से अपनी सेवाएं शहर से लेकर गाँव तक पूरी विश्वासनीयता के साथ देते हुए आ रहा हैं , डाक विभाग ही एकमात्र ऐसा संचार माध्यम हैं जो अंदुरुनी क्षेत्रो के अंतिम व्यक्ति तक अपनी सेवाएं पहुँचाता हैं , डाक विभाग केवल चिट्ठीयां ही नहीं पहुँचाता बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को बैंकिंग सुविधा से भी जोड़ता हैं और ग्रामीणों को बचत के लिए प्रेरित कर उनके आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत बनाता हैं । अब डाक विभाग के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को देश के अंतिम नागरिक तक पहुंचा रहे हैं साथ ही इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक से अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी डिजिटल और मोबाइल बैंकिंग से जुड़ रहे हैं । डाक विभाग अब विभिन्न जीवन बीमा योजनाओं के द्वारा परिवारों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर रहे हैं । डाक विभाग द्वारा आयोजित इस “डाक चौपाल” कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही इस कार्यक्रम की सराहना भी की । उक्त कार्यक्रम में उपसंभागीय निरीक्षक कांकेर 02 विजय कुमार जांगड़े , इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक कांकेर के ब्रांच मैनेजर संतोष माटिया , उपडाकपाल बांदे कॉलोनी परमेश्वर साहू , ग्रामपंचायत मरोड़ा सरपंच लक्ष्मण मंडावी सहित ग्रामीण एवं शाखा डाकपालगण उपस्थित रहे ।