आक्रोशित ग्रामीणों ने की थाने में शिकायत, निष्पक्ष जांच और कड़ी सजा की मांग
जगदलपुर/बड़े बोदल। ग्राम पंचायत बड़े बोदल में शासकीय योजनाओं के तहत गरीबों को वितरित किए जाने वाले चावल की चोरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीती रात गांव के जागरूक ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए चार में से दो आरोपियों को चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ है, जिसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत लाया गया था।
घटना के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते ऐसे मामलों पर रोक नहीं लगाई गई, तो गरीब और जरूरतमंद लोग अपने हक से वंचित रह जाएंगे।
फिलहाल पुलिस ने मामले को खाद्य विभाग को सौंप दिया है, जो अब आगे की जांच और कार्रवाई करेगा। ग्रामीणों की स्पष्ट मांग है कि इस चोरी में शामिल सभी लोगों की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
(ब्यूरो रिपोर्ट: सुजीत देवनाथ, जगदलपुर)