पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा क्रिकेटरों का गुस्सा: विराट कोहली ने कहा – ‘जो हुआ उससे बहुत दुखी हूं

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में अब तक 27 बेकसूर लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हैं। लश्कर-ए-तैयबा के विंग ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि आतंकी नकली सेना की वर्दी पहनकर आए थे और उन्होंने टारगेट कर हिंदू पर्यटकों पर फायरिंग की। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया है, वहीं कई क्रिकेटर्स ने इस पूरे मामले में करारा जवाब देने की बात कही है।

पहलगाम हमले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी कड़ा रुख अपनाया है। IPL 2025 में आज खेले जाने वाले मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुकाबले को लेकर कुछ अहम बदलाव किए गए हैं।

  • खिलाड़ी और अंपायर आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।
  • मैच शुरू होने से पहले 1 मिनट का मौन रखा जाएगा।
  • मैच के दौरान कोई आतिशबाज़ी नहीं होगी।
  • चीयरलीडर्स आज मैदान में नजर नहीं आएंगी।

क्रिकेटर्स का फूटा, घटना पर जताया दुख

हमले के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। विराट कोहली ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय की कामना करता हूं।” गौतम गंभीर ने तीखा संदेश देते हुए कहा, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।”

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने भी इस हमले को शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल गलत हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दुख जताया। हरभजन सिंह ने आतंक के खिलाफ करारा जवाब देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *