बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए चिन्मय कृष्ण दास पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल

बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसे अन्याय बताते हुए कहा है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील की है कि चिन्मय कृष्ण दास को तुरंत रिहा कराया जाए।

केजरीवाल ने बुधवार सुबह एक्स पर लिखा, ‘बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास जी के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है। केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप करके चिन्मयदास जी को जल्द से जल्द मुक्त कराएं।’ केजरीवाल ने एक न्यूज क्लिप भी शेयर किया जिसमें बताया गया है कि किस तरह बांग्लादेश में हिंदू संत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू संगठन ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ढाका में हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सोमवार को गिरफ्तार किया था, जब वह चटगांव जा रहे थे। दास और 18 अन्य लोगों के खिलाफ 30 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता की शिकायत पर चटगांव के कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। उन पर 25 अक्टूबर को हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान शहर के लालदीघी मैदान में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था।

भारत सरकार ने संत की गिरफ्तारी को लेकर विरोध दर्ज कराया है। बांग्लादेश के साथ ही भारत में भी कई जगहों पर गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से भी भारत सरकार से मांग की गई है कि बांग्लादेश को यह कहा जाए कि अल्पसंख्यक और हिंदू समुदाय पर अत्याचार बंद हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *