समुंदर में दहाड़ेगा हिंद का शेर”: मोदी के दोस्त मैक्रों के साथ क्या है भारत की नई रणनीति?

भारतीय नौसेना के लिए जिस राफेल डील को लेकर भारत लंबा इंतजार कर रहा था। अब वो डील फाइनल हो गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच इधर तनाव बढ़ा और उधर भारत और फ्रांस के बीच ऐतिहासिक डील लॉक हो गई। भारत में अब राफेल मरीन आ रहे हैं। वो राफेल मरीन जो भारतीय नौसेना की ताकत को जबरदस्त इजाफा देंगे। भारत और फ्रांस के बीच राफेल मरीन फाइटर जेट की डील पूरी हो गई है। भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल समुद्री लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए 63,000 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक सौदे पर हस्ताक्षर किए गए। इस हस्ताक्षर समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। एक वर्चुअल कार्यक्रम में इस समझौते पर मुहर लगाई गई।

पहले की योजनाओं में फ्रांसीसी रक्षा मंत्री को व्यक्तिगत रूप से समारोह में भाग लेने की बात शामिल थी, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से उनका दौरा रद्द कर दिया गया। इस सौदे को इस महीने की शुरुआत में ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति से हरी झंडी मिल चुकी थी। देश के विमानवाहकों को तैनाती के लिए तत्काल नए लड़ाकू विमानों की आवश्यकता है, क्योंकि मिग-29 के लड़ाकू विमानों के मौजूदा बेड़े ने कथित तौर पर रखरखाव संबंधी मुद्दों के कारण खराब प्रदर्शन किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *