पुलिस घर पर पहुंची तो आरोपी ने किया हंगामा, खुद फाड़ी अपनी शर्ट, फिर…

हरियाणा के फरीदाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. युवक को पकड़ने वाले लोग खुद को पुलिस बता रहे हैं. लेकिन, पकड़े गए युवक के परिजन लोगों से बहस कर रहे हैं और वारंट दिखाने के लिए कह रहे हैं. मामला भूपानी थाना क्षेत्र का है.

मामले को लेकर फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि वीडियो में बिना शर्ट के दिख रहा शख्स जतिन उर्फ ​​जीतू है. वह हत्या के प्रयास के एक मामले में काफी समय से फरार चल रहा था. बीपीटीपी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी जतिन उर्फ ​​जीतू भूपानी गांव में एक कपड़े की दुकान पर बैठा है.

आरोपी ने जोर-जोर से चिल्लाकर फाड़ी शर्ट

सूचना मिलते ही पुलिस टीम दुकान पर पहुंची और पूछताछ की तो उसने अपना नाम बताते हुए कहा, मैं जीतू हूं. इतना कहकर आरोपी वहां से सभी को धक्का देकर अपने घर भाग गया. जैसे ही आरोपी जतिन घर के पास पहुंचा, तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. इस बीच आरोपी ने जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों को अपने घर के पास इकट्ठा कर लिया और अपनी शर्ट फाड़ ली.

सब इंस्पेक्टर सत्यवान और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल

चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके घर से एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक महिला बाहर आए. फिर उन्होंने उसे टीम से छुड़ाने का प्रयास किया. जब टीम आरोपी को ले जाने लगी तो उसके परिजनों ने उसे छुड़ाने का प्रयास करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान सब इंस्पेक्टर सत्यवान और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि इसके बावजूद आरोपी को पकड़ लिया गया और भूपानी थाने के हवाले कर दिया गया.

आरोपी का दोस्त जय का पुलिस कर रही है तलाश

इसी दौरान आरोपी का एक दोस्त जय भी उसे छुड़ाने का प्रयास कर रहा था. उसे भी पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मौका देखकर भाग निकला. आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *