यहां जेल के सैकड़ो कैदियों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया. सभी कैदियों ने अपना भाग्य अजमाया. लेकिन कैदियों को कामयाबी हासिल नहीं हो पाई. फिर क्या था बारिश शुरू हो गई. लेकिन कैदी नहीं रुके है.
कैदियों ने छाता लगाया और आयोजन जारी रखा. मटकी फोड़ने का प्रयास कैदी करते रहे. अंत में मर्डर की सजा काट रहे दो कैदियों ने बारिश में भीगते हुए मटकी फोड़ दी. फिर क्या था जेल के भीतर जश्न का माहौल बन गया. तालियों की गड़गड़ाहट से जेल में आवाज गूंजने लगी. लिहाजा जेलर ने कैदी को अवार्ड से सम्मानित किया. जिसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा हैं.
सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर और जेलर मदन कमलेश ने बताया कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए. यहां सैकड़ो कैदियों ने शिरकत की है. नाटक, गायन, भजन और कीर्तन के कार्यक्रम के साथ ही मटकी फोड़ का भी आयोजन किया गया. यहां अजीवन कारावास की सजा काट रहे अशोक और पवन ने मटकी प्रतियोगिता में भाग लेकर बारिश के बीच मटकी फोड़ी. जिन्हें जेल प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया. दोनों ही कैदी सेंट्रल जेल में 10 साल की सजा काट चुके हैं. लिहाजा इस मौके पर सेंट्रल जेल में 589 कैदियों ने जन्माष्टमी के पर्व पर व्रत रखा हुआ था.
सेंट्रल जेल में सुबह से शुरू हुए इस पर्व का समापन संध्या में आयोजित भजन कीर्तन से हुआ. यहां कैदियों ने ढोल मंजीरा बजाकर भजन कीर्तन किया. जन्माष्टमी के अवसर पर जेल प्रशासन के द्वारा सजा काट रहे कैदियों को उनकी सजा में तीन दिन की छूट भी दी गई. बहरहाल कैदियों का बारिश के बीच मटकी फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है श्री कृष्ण का जन्म जेल में ही हुआ था. जिसके चलते जेल में हुए कैदियों के अनोखे अंदाज के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.